अम्बिकापुर, 25 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं एवं आध्यात्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने घड़ी चौक स्थित स्वामी विवेकानंद कीप्रतिमा के समक्ष श्रद्धांजलि दी। शोक सभा को संबोधित करते हुए प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केन्द्र की मुख्य संचालिका बीके विद्या बहन ने कहा कि वास्तव में धार्मिक मतभेद एवं नकारात्मक सोच के कारण इतनी बड़ी-बड़ी घटनाएं घटित हो रही है। धर्म को बचाने में सब लगे हैं। लेकिन कोई भी धर्म आपसे में लडऩे की अनुमति नहीं देता। वास्तव में हम सभी एक हैं। युवा समाज सेवी अनिल कुमार मिश्रा समन्वयक नवा बिहान मुख्यकार्यकारी छाीसगढ़ प्रचार एवं विकास संस्थान ने कहा कि पहलगाम में निर्मम हिन्दू पर्यटकों पर हुआ आतंकवादी हमला सिर्फ भारतीय हिन्दूओं पर हुआ हमला नहीं है बल्कि मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है। समाजसेविका वन्दना दाा ने कहा कि हम लोग कश्मीर को जन्नत समझते हैं। पर्यटकों के निर्मम हत्या से हम सभी आहत हैं। समाजसेवी मंगल पाण्डेय संयोजक नवा बिहान निर्देशक चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी ने कहा कि पहलगाम में घटित घटना से आहत जन समुदाय शांति और धैर्य के साथ इस तरह की आतंकवादी घटनाओं का सामना करें। स्टेट कौंसिल मेम्बर आर्ट ऑफ लिविंग छाीसगढ़ सह सरगुजा संभाग प्रभारी अजय तिवारी ने कहा कि भारत हमेशा शांति का पक्षधर है। भारत ही नहीं पूरा विश्व इस तरह की घटना से मर्माहत हुआ है।
