अंबिकापुर @राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंहदेव मेडिकल कॉलेज में तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के पदों की भर्ती प्रक्रिया तीन साल से अधर में…

Share

अंबिकापुर ,24 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। सरगुजा संभाग का इकलौता मेडिकल कॉलेज राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंहदेव कॉलेज को शुरू हुए 10 साल से ऊपर हो चुके हैं, भवन के अभाव में मेडिकल कॉलेज पुराने जिला अस्पताल में ही संचालित हो रहा था अब उसे नया भवन भी मिल चुका है, और मेडिकल कॉलेज अपने नए भवन में पूर्ण रूप से संचालित होना भी शुरू हो गया है, पर यहां अभी भी तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की कमी है, कर्मचारियों की कमी को देखते हुए ही कांग्रेस शासनकाल में मेडिकल कॉलेज संचालक की मांग पर कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए निविदा निकाली गई थी, पर यह भर्ती प्रक्रिया अभी भी अटक-अटक कर आगे बढ़ रही है, एक बार प्रक्रिया को निरस्त करके कांग्रेस शासनकाल में ही दोबारा समय अवधि बढ़ा के कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने का प्रयास किया गया था, पर फॉर्म भरने के बाद भी आज भी प्रक्रिया अधूरी है भाजपा के डेढ़ साल पूरे हो चुके हैं वहीं कांग्रेस के भी बीते डेढ़ साल इस प्रक्रिया के बीच पार हो गए, पर यह भर्ती प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो पाई,लगभग यह समय तीन साल का हो चुका है और इस बीच अभ्यर्थियों का उम्र भी पार होता जा रहा है पर यह प्रक्रिया कब पूरी होगी इस पर अभी भी सवाल बरकरार है? जिसे लेकर अभ्यर्थी ने सरगुजा संभाग के दौरे पर आए स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को ज्ञापन सौंपकर इस प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की है ताकि अभ्यर्थियों को उसका लाभ मिल सके और कॉलेज में कर्मचारियों की कमी पूर्ण हो सके।
ज्ञात हो की सरगुजा संभाग के एक मात्र चिकित्सा महाविद्यालय अंबिकापुर के विभिन्न पदों में भर्ती के लिए महाविद्यालय प्रबंधन के द्वारा विज्ञापन 2022 में विभिन्न पदों के लगभग 383 पद के विज्ञापन जारी किया गया था। जिस विज्ञापन के अनुसार सरगुजा संभाग के युवा बेरोजगार के साथ साथ छत्तीसगढ़ के बेरोजगारों ने योग्यता अनुसार विभिन्न पदों हेतु महाविद्यालय प्रबंधन के निर्धारित शुल्क और गाइडलाइन के अनुसार आवेदन पत्र स्पीड पोस्ट या रजिस्ट्री पोस्ट के माध्यम से जमा किया गया है। लेकिन आज दिनांक तक राजमाता श्रीमती देवेंद्र सिंहदेव चिकित्सा महाविद्यालय अंबिकापुर के द्वारा न पात्र अपात्र की सूची जारी की गई है न भर्ती प्रक्रिया शुरू किया गया है। जब की चिकित्सा महाविद्यालय अंबिकापुर के द्वारा विज्ञापन के संबंध में शुद्धि पत्र जारी करते हुए तिथि बढ़ाई गई थी और छूटे हुए युवा बेरोज़गारो के द्वारा आवेदन पत्र जमा किया गया है। छत्तीसगढ़ शासन में स्वास्थ्य मंत्री का एक दिवसीय दौरा जिला सरगुजा के अंबिकापुर में कई स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया गया और मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर के समीक्षा बैठक में शामिल होने पहुंचे थे।
कर्मचारियों की कमी के बीच कैसे संचालित हो रहा है मेडिकल कॉलेज…क्या सरकार है इस बात से बेखबर?
मेडिकल कॉलेज के लिए कर्मचारियों की कमी है जिसे देखते हुए तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के लिए 383 पद भर्ती के लिए निकाले गए थे, ताकि नए भवन में सही तरीके से कर्मचारी की कमी के बिना मेडिकल कॉलेज संचालित हो सके और अच्छी तरीके से लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मिल सके पदों के लिए भर्ती 5 अगस्त 2022 को निकाला गया था पर आज तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है।
समीक्षा बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने भर्ती प्रक्रिया पर निर्णय लेने का दिया आश्वासन
अंबिकापुर के विश्रामगृह में सरगुजा संभाग के बेरोजगार युवाओं के द्वारा स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात कर विज्ञापन वर्ष 2022 के भर्ती प्रक्रिया चालू करने हेतु आवेदन पत्र सौंपा गया,जिसमें स्वास्थ्य मंत्री ने मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में होने वाली समीक्षा बैठक में चर्चा करते हुए कार्यवाही की बात करते हुए बेरोज़गार युवाओं को आश्वासन दिया गया।
ज्ञापन सौपने के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने अनुराग सिंहदेव से भी इस भर्ती प्रक्रिया पर मांगी जानकारी
अभ्यर्थी जब स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन सौंप रहे थे उस समय सरगुजा संभाग के वरिष्ठ भाजपा नेता व गृह निर्माण समिति के अध्यक्ष अनुराग सिंहदेव से भर्ती प्रक्रिया के बारे में पूछा तो अनुराग सिंहदेव ने भी कहा कि यह भर्ती प्रक्रिया पूरी होनी चाहिए, क्योंकि यदि यह निरस्त होती है तो जितने लोगों ने पूर्व में फॉर्म भरा है उनका उम्र सीमा खत्म हो जाएगी, वही जो नए पास होकर आए हैं उनकी संख्या बढ़ जाएगी, जिस वजह से पहले भी यह दिक्कत आई है और फिर से आगे यह दिक्कत आने से कर्मचारियों की कमी की समस्या बढ़ जाएगी और समय और लगेगा जिस पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि समीक्षा बैठक में इस पर विचार करते हैं।
सरगुजा संभाग के एक मात्र चिकित्सा महाविद्यालय अंबिकापुर सेटअप के बावजूद भी तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिए तरस रहा है…
सरगुजा संभाग के एक मात्र चिकित्सा महाविद्यालय अंबिकापुर में पिछले शासन काल में निकाले गए विज्ञापन में आज तक भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं किया गया है जबकि सरगुजा महाराज और तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री श्री टी एस सिंहदेव के रहते हुए मेडिकल कॉलेज का न कायाकल्प हो सका न भर्ती प्रक्रिया में किसी प्रकार की कार्यवाही हो सका। अब देखना होगा कि डबल इंजन की सरकार और विष्णु के सुशासन में कितना बदलाव आता है। जबकि सबसे मजेदार बात की सरगुजा संभाग में मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री दोनों यही से आते है।
भर्ती प्रक्रिया पूर्ण होने से स्वास्थ्य के क्षेत्र में और बेरोज़गार युवाओं को मिलेगा लाभ
मेडिकल कॉलेज जैसे संस्था में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी पदों के कर्मचारी का भर्ती प्रक्रिया नहीं हो पाना सरगुजा संभाग के जनता और मरीजों के साथ खिलवाड़ है । मेडिकल कॉलेज जैसे संस्था में कर्मचारियों के अभाव में मरीजों को कितना लाभ मिलता होगा इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं। भर्ती प्रक्रिया पूर्ण होने से समूचे सरगुजा संभाग को लाभ मिलेगा। साथ ही साथ सरगुजा संभाग के अलावा छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा।


Share

Check Also

रायपुर@अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति की 1 मई को पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर बैठक :- गोविन्द शर्मा भारत (प्रदेश अध्यक्ष

Share )मजदूर दिवस के दिन पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति …

Leave a Reply