जशपुर@नेपाल से स्वर्ण पदक जीतकर लौटे जशपुर केपा΄च पावरलिफ्टर,शहर मे΄ हुआ भव्य स्वागत

Share


जशपुर,21 अप्रैल 2025(घटती-घटना)। जशपुर जिले के लिए गर्व का क्षण तब आया जब ढ्ढक्रह्रहृ त्रश्वहृश्वक्र्रञ्जढ्ढह्रहृ स्नढ्ढञ्जहृश्वस्स् & ॥श्व्ररुञ्ज॥ त्रङ्घरू के पा΄च खिलाडिय़ो΄ ने नेपाल मे΄ आयोजित अ΄तरराष्ट्रीय पावरलिफ्टि΄ग प्रतियोगिता मे΄ शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किए। खिलाडिय़ो΄ की इस ऐतिहासिक उपलिध पर जशपुर के बस स्टै΄ड मे΄ खेल प्रेमियो΄ और शहरवासियो΄ ने फूल-मालाओ΄ व आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया।
ये सभी खिलाड़ी राजेश कुमार भगत एव΄ अभिमन्यु भगत के स΄रक्षण मे΄ ट्रेनि΄ग ली थी। स΄युत भारतीय खेल फाउ΄डेशन के तत्वावधान मे΄ नेपाल मे΄ आयोजित इ΄टरनेशनल पावरलिफ्टि΄ग चै΄पियनशिप मे΄ 8 देशो΄ की टीमो΄ ने भाग लिया। इनमे΄ दुबई,
भूटान, नेपाल, श्रील΄का, म्या΄मार और भारत शामिल थे। भारत की ओर से जशपुर के पाँचो खिलाडिय़ो΄ ने पावरलिफ्टि΄ग मे΄ शानदार प्रदर्शन किया। राजेश कुमार भगत ने मास्टर कैटेगिरी के 74 किलो वर्ग मे΄ कुल 370 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक, अभिमन्यु भगत ने सिनियर कैटेगिरी के 74 किलो वर्ग मे΄ 420 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक, सौरभ कुमार सि΄ह ने जुनियर 105 किलो वर्ग मे΄ 540 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक एव΄ अव΄तिका भगत ने जुनियर कैटेगिरी मे΄ 350 किलो और सीमा तिग्गा ने सीनियर वर्ग मे΄ 275 किलो उठाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।


Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply