Breaking News

राजनांदगांव@ छत्तीसगढ़ में करोड़ों की शराब नष्ट,

Share

40 हजार लीटर शराब बर्बाद,
नशे के खिलाफ बड़ा एक्शन
राजनांदगांव,22 मार्च 2025 (ए)।
छत्तीसगढ़ में लगातार नशे के खिलाफ एक्शन हो रहा है. जशपुर में ऑपरेश आघात चलाया जा रहा है तो दूसरे शहरों में भी पुलिस प्रशासन नशे के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. राजनांदगांव में शुक्रवार को 2 करोड़ रुपये की शराब को नष्ट किया गया. कुल 40 हजार लीटर शराब के नष्टीकरण की कार्रवाई की गई. 13 सालों से जब्त शराब के नष्टीकरण की कार्रवाई लंबित थी. जिसे पूरा किया गया.
40 हजार लीटर अवैध शराब जब्त: राजनांदगांव जिला प्रशासन ने 40 हजार अवैध शराब को जब्त किया और उसके नष्टीकरण की कार्रवाई की है. इस मौके पर जिले के कलेक्टर, एसपी और सभी थाना के प्रभारी मौजूद रहे.


Share

Check Also

अम्बिकापुर@भाजपा सरगुजा का पीडि़त परिवारों से मिलकर न्याय का आश्वासन

Share सीतापुर में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों द्वारा की गई मारपीट एवं कथित देश-विरोधी नारेबाजी …

Leave a Reply