वार्ड के पराजित प्रत्याशी ने दायर की है याचिका
विजयी पार्षद समेत अन्य को नोटिस
राजनांदगांव,12 मार्च 2025 (ए)। बीते दिनों संपन्न हुए नगरीय निकाय चुनाव में शहर के वार्ड क्रमांक 24 के पराजित कांग्रेस प्रत्याशी कुलबीर छाबड़ा ने स्थानीय जिला न्यायालय में फर्जी मतदान को लेकर एक याचिका दायर की है। छाबड़ा के अधिवक्ता रूपेश दुबे ने जिला प्रधान न्यायाधीश के समक्ष याचिका दायर कर सुनवाई की अपील की है। याचिका को प्रथम दृष्टया सही ठहराते हुए न्यायाधीश ने सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है। जानकारी मिली है कि विजयी प्रत्याशी भाजपा के पार्षद शैंकी बग्गा समेत आधा दर्जन से ज्यादा संबंधितों को नोटिस जारी किया गया है। इस चुनाव वार्ड क्र. 24 से बतौर पार्षद प्रत्याशी छाबड़ा ने शैंकी बग्गा एवं अन्य उम्मीदवारों से सीधा मुकाबला किया था, जिसमें भाजपा के शैंकी बग्गा विजयी हुए। याचिका के मुताबिक चुनाव के दौरान कहीं-कहीं
फर्जी तरीके से मतदान कराने की जानकारी मिली। इसके बाद पुख्ता तथ्यों के आधार पर कुलबीर ने अपने अधिवक्ता के जरिये न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। बताया जा रहा है कि एक महिला वोटर के पहुंचने से पहले ही किसी ने फर्जी तरीके से मतदान कर दिया। वोटर ने जब इसका विरोध किया तो मतदान दल के अफसरों ने फार्म भराकर टेंडर वोट कराया। टेंडर वोट में साफ हो गया कि महिला के नाम पर फर्जी तरीके से वोटिंग की गई।
