हैदराबाद,12 मार्च 2025 (ए)। हैदराबाद की उस्मानिया यूनिवर्सिटी के हॉस्टल के मेस में परोसे गए भोजन में ‘रेजर ब्लेड’ मिलने पर छात्रों के एक ग्रूप ने विरोध प्रदर्शन किया। ब्लेड मिलने के बाद गुस्साए छात्र सब्जी का बर्तन और प्लेट लेकर यूनिवर्सिटी के मेन गेट पर विरोध प्रदर्शन करने लगे।
दो दिन पहले सब्जी में मिले थे कीड़े
न्यू गोदावरी हॉस्टल के छात्र मंगलवार रात को परिसर में एकत्र हुए और उन्होंने न्याय की मांग की। उन्होंने मांग की कि यूनिवर्सिटी के कुलपति इस मुद्दे पर उनकी चिंताओं का समाधान करें। छात्रों ने कहा कि हॉस्टल के मेस में रात में परोसे गए भोजन में ‘रेजर ब्लेड’ पाया गया था। छात्रों ने बताया कि दो दिन पहले गोभी की सब्जी में कीड़े पाए गए थे। शिकायत करने के बाद भी इसे लेकर कोई ठोस कदम नही उठाया जा रहा है।
टूटी चूडि़यों के टुकड़े और धागे भी मिल चुके हैं
वहीं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के एक नेता ने आरोप लगाया कि छात्रों को परोसे गए भोजन में कीड़े, टूटी चूडि़यों के टुकड़े और धागे मिल चुके हैं। उन्होंने कहा कि भोजनालय के कर्मियों ने पहले छात्रों को आश्वासन दिया था कि ऐसी घटनाएं दोबारा नहीं होंगी लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है।
