Breaking News

सोनीपत@ इंस्टाग्राम कमेंट को लेकर हुआ विवाद

Share

महिला को कार के बोनट पर 17 किमी घसीटा
सोनीपत,11 मार्च 2025 (ए)।
हरियाणा के सोनीपत में एक विधवा महिला पूजा के साथ एक दिल दहलाने वाली घटना घटी। जब वह अपने बच्चों को बचाने गई, तो कुछ युवकों ने उसे कार से टक्कर मार दी। इसके बाद वह कार के बोनट पर गिर गई और लगभग 1 किलोमीटर तक उसे घसीटते हुए गाड़ी दौड़ाई गई। जब गाड़ी धीमी हुई, तो महिला ने किसी तरह से कूदकर अपनी जान बचाई। पीडि़त महिला ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका आरोप है कि पुलिस न केवल मामले को दबाने की कोशिश कर रही है, बल्कि उन पर केस क्लोज करने और राजीनामा करने का दबाव भी बना रही है। सोनीपत की सेक्टर-15 निवासी पूजा ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में बताया कि उनके बेटे ऋ षभ और रिधम का इंस्टाग्राम पर एक लड़के सात्विक से विवाद हो गया था, जो एक आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर शुरू हुआ था।


Share

Check Also

विशाखापत्तनम@ नरसिम्हा स्वामी मंदिर के चंदनोत्सव में दीवार गिरी; 8 लोगों की मौत-4 घायल

Share विशाखापत्तनम,30 अप्रैल 2025 (ए)। श्री वरहलक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर में बुधवार तड़के चंदनोत्सवम उत्सव …

Leave a Reply