अंबिकापुर@दो आरोपियों के कजे से 8 लीटर महुआ शराब जत

Share

अंबिकापुर,08 मार्च 2025 (घटती-घटना)। थाना गांधीनगर व धौरपुर पुलस ने अवैध महुआ शराब बिक्री किए जने के मामले में कार्रवाई की है। दोनों थाने के पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्रों में कार्रवाई कर 4-4 लीटर महुआ शराब जत किया है। मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है।
गांधीनगर पुलिस ने अजिरमा निवासी राजकुमार ङ्क्षसह के कजे से 4 लीटर व धौरपुर पुलिस ने ग्राम डुमकी निवासी चन्दरसाय के कजे से 4 लीटर महुआ शराब जत किया है। पुलिस ने दोनों मामले में वैधानिक कार्रवाई की है। वहीं कोतवाली पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने के मामले में आरोपी अभिषेक सोनहा के खिलाफ कार्रवाई की है। यह गाड़ाघाट मेन रोड में बैठकर शराब सेवन कर रहा था।


Share

Check Also

सूरजपुर@ कौशलपुर,नवापारा कला,गोंडपारा,धरतीपारा ग्राम पंचायत मे मिली सामुदायिक शौचालयों को स्वीकृति

Share सूरजपुर,03 मई 2025 (घटती-घटना)। सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत कलेक्टर श्री एस .जयवर्धन के …

Leave a Reply