सुप्रीम कोर्ट ने की सख्त टिप्पणी
नई दिल्ली,07 मार्च 2025 (ए)। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों और भारतीय पुलिस सेवा तथा भारतीय वन सेवा के अधिकारियों के बीच वर्चस्व की प्रतिस्पर्धा पर सुप्रीम कोर्ट ने महत्वपूर्ण टिप्पणी की है।. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि आईएएस अधिकारी अक्सर आईपीएस और आईएफएस अधिकारियों के मुकाबले अपनी श्रेष्ठता स्थापित करने का प्रयास करते हैं। यह टिप्पणी उस समय की गई जब सुप्रीम कोर्ट ‘कॉम्पेन्सेटरी अफोरेस्टेशन फंड मैनेजमेंट एंड प्लानिंग अथॉरिटी’ फंड के दुरुपयोग से संबंधित मामले की सुनवाई कर रहा था। सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति बीआर गवई और ऑगस्टिन जॉर्ज मसीह की पीठ ने यह टिप्पणी की है कि उन्हें यह अनुभव हुआ है कि आईएएस अधिकारी अक्सर आईएफएस और आईपीएस अधिकारियों से अपनी श्रेष्ठता प्रदर्शित करने का प्रयास करते हैं।
