बलरामपुर,@एसबीआई ने मृतक सिपाही की पत्नी को सौंपा 6 लाख 50 हज़ार का चेक

Share


बलरामपुर,06 मार्च 2025 (घटती-घटना)। जिले के राजपुर एसबीआई में पुलिस आरक्षक ने एसबीआई लाइफ पॉलिसी लिया था। एसबीआई ने मृतक की पत्नी को 6 लाख 50 हज़ार रुपए का चेक सौंपा।
एसबीआई ने बताया कि ग्राम झींगों निवासी अनिल शिलानन्द मिंज ने एसबीआई से 2 दिसंबर 2022 को 5 लाख 14 हज़ार रुपए का व्यक्तिगत लोन लिया था। स्वास्थ्य खराब होने के कारण 9 मई 2024 को आरक्षक का निधन हो गया था। एसबीआई ने पर्सनल लोन को एसबीआई लाइफ स्मार्ट स्वधन प्रोटेक्शन पॉलिसी के साथ कवर किया था। एसबीआई ने नॉमिनी मृतक की पत्नी ज्योति लूसी मिंज को डेथ क्लेम सेटलमेंट 6 लाख 50 हज़ार रुपए चेक सौंपा। चेक सौंपने के दौरान शाखा प्रबंधक रोमारियो बोइपाई, लाभार्थी ज्योति लुसी मिंज, श्रीश कुमार मिंज, फील्ड ऑफिसर, एसबीआई लाइफ से सुमित यादव आदि मौजूद थे।


Share

Check Also

बिलासपुर@ हिंदू युवती हुई गायब

Share मुस्लिम युवक पर लगा भगा ले जाने का आरोप,थाने में परिजनों ने जमकर किया …

Leave a Reply