बलरामपुर,@कलेक्टर ने किया मतदान केंद्र डकवा का निरीक्षण

Share

बलरामपुर,17 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के तहत आज जिले के तीन जनपद पंचायत राजपुर, शंकरगढ़ एवं कुसमी में मतदान हो रहा है। जिले में प्रातः 07 बजे से मतदान शुरू हो गया था सभी मतदान केन्द्रों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने मतदाताओं में खासा उत्साह भी देखा गया। मतदान का जायजा लेने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेंद्र कटारा ने जनपद पंचायत राजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत डकवा के मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदान प्रक्रिया का अवलोकन एवं आवश्यक सुविधाओं का जायजा लिया। साथ ही मतदान कक्षों में सुचारू रूप से चल रहे मतदान प्रक्रिया की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने पीठासीन अधिकारी व सुरक्षाकर्मियों से बात कर मतदान पूर्ण होने के पश्चात मतगणना कार्य समय पर प्रारंभ करने के निर्देश दिए।


Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply