अंबिकापुर,@दो आरोपियों के खिलाफ की गई जिला बदर की कार्रवाई

Share

अंबिकापुर,14 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। आपराधिक घटनाओं में लगातार संलिप्त रहने पर सरगुजा एसपी ने दो लोगों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की है। ये दोनों आरोपी लंबे समय से विभिन्न अपराधिक घटनाओं में शामिल रहे हैं।
एसपी योगेश पटेल द्वारा आदतन आरोपी मृत्युन्जय सिंह उर्फ टुना सिंह पिता भारत भूषण सिंह निवासी बसुंधरा बिहार गोधनपुर थाना गांधीनगर व अविनाश मिश्रा पिता नरेन्द्र मिश्रा निवासी केनाबांध, बौरीपारा थाना कोतवाली के खिलाफ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 (क) (ख) के प्रावधानों के तहत (जिला बदर) कार्रवाई करने का प्रतिवेदन पेश किया गया था। एसपी ने प्रतिवेदन के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ अधिनियम की धारा 5 (क) (ख) के तहत (जिला बदर) कार्रवाई के लिए कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब जवाब मांगा गया था। सुनवाई के दौरान दोनों आरोपियों के विरूद्ध अधिरोपित आरोप की पुष्टि अभियोजन साक्ष्य दस्तावेजों के आधार जिला बदर की कार्रवाई की गई है। दोनों आरोपियों को जिला सरगुजा, जशपुर, रायगढ़, कोरबा, बलरामपुर तथा सूरजपुर की सीमा से 14 फरवरी से एक वर्ष की अवधि के लिए जिला बदर की कार्रवाई की गई है।


Share

Check Also

रायपुर@ छत्तीसगढ़ में लिफ्ट और एस्केलेटर की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला

Share अब 30 दिन में मिलेगी जरूरी सेवाएंरायपुर,29 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य …

Leave a Reply