अंबिकापुर,@11 करोड़ की ठगी: सरगुजा जिले के 140 निवेशक ठगे गए, कंपनी बदलकर फिर हो रहा संचालन, FIR दर्ज

Share

अंबिकापुर,05 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। अंबिकापुर निवेश पर कम समय में अधिक लाभ का झांसा देकर ठगों ने सरगुजा जिले के लगभग 140 निवेशकों से 11 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी कर ली। जिन निवेशकों ने MDR नामक कंपनी में पैसे लगाए थे, वे अब अपनी रकम वापस नहीं पा रहे हैं। इस कंपनी के संचालकों ने अब नाम बदलकर फिर से काम शुरू कर दिया है। निवेशकों की शिकायत पर गांधीनगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है कि एमडीआर नामक कंपनी की वेबसाइट में आकर्षक स्कीम देखकर निवेशक आकर्षित हुए थे। कंपनी द्वारा वेबसाइट के माध्यम से प्रचार प्रसार कर निवेश पर ज्यादा लाभ का झांसा दिया जाता था। इसी कारण सरगुजा के निवेशक झांसे में आ गए थे। यू ट्यूब में चैनल बनाकर भी कंपनी प्रचार प्रसार करती थी। स्थानीय निवेशकों की आनलाइन प्लेटफार्म पर बैठक लेकर निवेश पर लाभ को समझाया जाता था। रुपये को डॉलर में परिवर्तित कर 100 से लेकर 499 डालर तक जमा करने पर कम अवधि में ही 10 से 14 प्रतिशत के लाभांश का झांसा दिया गया।
इससे आकर्षित होकर निवेशकों ने रकम जमा किया। शुरू में वादे के अनुरूप लाभ भी मिला। बाद में कंपनी यह कहकर रकम रोकने लगी कि भविष्य में कंपनी और वृद्धि में जाएगी तो और ज्यादा रिटर्न मिलेगा। वेबसाइट में फर्जी तरीक़े से निवेशकों का रकम भी अपडेट होता रहा जिससे निवेशक भी संतुष्ट थे। बाद में कंपनी से जुड़े सैय्यद इसफाक अंसारी और शाहिद इसाक ने रकम देना बंद कर दिया। बातचीत भी लगभग बंद होने लगी। कुछ लोग चंडीगढ़ स्थित कार्यालय गए तो चेक दिया गया लेकिन वह चेक भी बाउंस हो गया
अब कंपनी से जुड़े लोगों ने मिलना भी बंद कर दिया और नई कंपनी बनाकर काम करना शुरू किया है। अंबिकापुर के गंगापुर निवासी गिरीश उपाध्याय ने इस पूरे मामले की शिकायत गांधीनगर थाने में दर्ज कराई है। उन्होंने लगभग 140 निवेशकों से 11 करोड़ से अधिक की ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। निवेशकों के नाम का भी उल्लेख प्राथमिकी में किया गया है।


Share

Check Also

राजपुर@ शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share वर्षों पूर्व से शोषण करने के बाद किया शादी से इनकारराजपुर,02 मई 2025 (घटती-घटना)। …

Leave a Reply