अंबिकापुर@भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों ने किया नामांकन दाखिल

Share


हमारे सभी प्रत्याशी जीतेंगे और जिला पंचायत में भाजपा की सरकार बनेगी:भारत सिंह सिसोदिया

अंबिकापुर,03 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। अंबिकापुर पंचायत चुनाव के मद्देनजर आज भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। भाजपा जिला अध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गाजे बाजे के साथ नामांकन रैली लेकर कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे। इससे पूर्व रैली चोपड़ापारा रिंग रोड स्थित काली मंदिर से शुरू होकर गांधी चौक से घड़ी चौक होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची और सभी 12 जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
कार्यकर्ताओं में उत्साह और जन समर्थन का सम्मान करते हुए भारत सिंह सिसोदिया ने कहा कि सब तरफ भाजपा के अनुकूल माहौल है, जनता ने अपार समर्थन देकर जिला में हमारे सभी विधायक जीताए, सांसद जीताया और अब जिला पंचायत चुनाव में भी जनता हमें पसंद कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस की सरकार और कांग्रेस के लोगों को जनता समझ चुकी है, इनके कथनी और करनी में अंतर को जनता परख चुकी है, जनता यह भी जानती है ट्रिपल इंजन के सरकार में ही समूचे जिले का सर्वांगीण विकास होगा। भाजपा के सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी अपने जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं, हमें पूर्ण विश्वास है कि सभी सीट से हमारे प्रत्याशी जीतेंगे और जिला पंचायत में भी भाजपा की सरकार बनेगी।
नामांकन रैली में अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज, पूर्व जिला अध्यक्ष एवं ओबीसी मोर्चा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सोनी, पूर्व जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल सिंह मेजर, पूर्व सांसद कमलभान सिंह, प्रदेश कार्य समिति सदस्य हरपाल सिंह भामरा, जिला उपाध्यक्ष अंबिकेश केसरी एवं विनोद हर्ष, जिला पंचायत प्रत्याशियों में दिव्या सिंह सिसोदिया, पायल सिंह, फुलेश्वरी सिंह, वर्षा सोनवानी, सरस्वती पैकरा, निरूपा सिंह, देवनारायण यादव, नानमणि पैकरा, शकुंतला पैकरा, धनेश्वर राम, सेतराम बड़ा, बसंती एक्का सहित बड़ी संख्या में प्रत्याशियों के समर्थन में पहुंचे लोग, भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।


Share

Check Also

अंबिकापुर@युवाओं और किसानों के लिए आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में होगी नई पहल

Share तेलघानी उद्योग युवाओं और किसानों के लिए आत्मनिर्भरता का माध्यम बनेगाःजितेन्द्र साहू अंबिकापुर,19 मई …

Leave a Reply