सूरजपुर,@जाबो कार्यक्रम के तहत लोगों को अपने मताधिकार का उपयोग करने किया जा रहा जागरूक

Share


-ईवीएम प्रदर्शनी के द्वारा मतदाताओं को किया जा रहा है जागरूक
सूरजपुर,31 जनवरी 2025(घटती-घटना)। जागरूकता अभियान के द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में ईवीएम मशीन की दी जा रही जानकारी नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 को स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से संपन्न करने के लिए जिले में कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के निर्देशन में जाबो कार्यक्रम (जागव वोटर) अंतर्गत व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। प्रशासन की ओर से चुनाव के लिए जिले के विभन्न नगरों एवं गांवों में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।
इसके अंतर्गत नगर पंचायत भटगांव और बिश्रामपुर में लोगों को ईवीएम मशीन की जानकारी दी जा रही है और लोगों के प्रश्नों और शंकाओं का भी समाधान किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को मताधिकार के प्रति जागरूक करते हुए मतदान के महत्व एवं मूल्यों के बारे में बताना है। इस अभियान के द्वारा चुनावों में अधिक से अधिक लोगों को निष्पक्ष मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है, ताकि लोकतंत्र को मजबूत किया जा सके और इसमें हर वर्ग का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित हो सके।


Share

Check Also

अंबिकापुर@युवाओं और किसानों के लिए आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में होगी नई पहल

Share तेलघानी उद्योग युवाओं और किसानों के लिए आत्मनिर्भरता का माध्यम बनेगाःजितेन्द्र साहू अंबिकापुर,19 मई …

Leave a Reply