अंबिकापुर,13 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। लखनपुर पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत 3 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने फड़ से 3050 रुपए भी जत किया है। पुलिस के अनुसार ग्राम उमरौली हर्रापारा में सार्वजनिक स्थान पर बैठकर कुछ लोग जुआ खेल रहे थे। मुखबिर की सूचना पर लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की है। पुलिस ने जुआ फड़ से 3050 रुपए जत किया है। इस दौरान पुलिस ने पंजेश्वर सिंह, रामयण राम राजवाड़े, अमर साय के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
