भोपाल@ गुलाबी ठंड की दस्तक के साथ ही शुरू हुआ हार्ट अटैक का दौर

Share

@2 दिन में आठ पेशेंट मिले
भोपाल,06 नवम्बर 2024 (ए)।
गुलाबी सर्दी की शुरुआत होते ही राज्य में दिल धोखा देने लगा है। राजधानी भोपाल के हमीदिया और एम्स अस्पताल में बीते दो दिनों में 8 मरीज हार्ट अटैक संबंधित पहुंचे हैं। जिन्हें ठंड की वजह से सीने में दर्द हुआ था। विशेषज्ञों का कहना है कि ठंड बढ़ने के साथ ह्रदय रोगियों की संख्या बढ़ने लगती है। इस खतरे से बेहतर जीवन शैली अपना कर और ठंड से बचाव कर बचा जा सकता है। मंगलवार से उत्तरी हवाएं राजधानी में आने लगी हैं। तेज ठंड में हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक का खतरा अधिक रहता है। नवंबर से लेकर जनवरी तक में रोगों में 25 फीसदी तक की वृद्धि होती है। डॉक्टरों के अनुसार अनियमित दिनचर्या और बाहर के खानपान से दिल की बीमारी बढ़ रही है।


Share

Check Also

मुंबई @ अब पानी में चलेगी मेट्रो

Share भारत के इस शहर मेंशुरू होने जा रही सर्विस, लोगों में खुशीमुंबई ,29 अप्रैल …

Leave a Reply