अंबिकापुर,@घर के अंदर आंगन से बाइक चोरी, जुर्म दर्ज

Share

अंबिकापुर, 28 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। शहर से लगे फुंदूरडीहारी में 25 अक्टूबर की रात को घर के अंदर घुसकर आंगन से बाइक चोरी की वारदात सामने आई है। पीडि़ता ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाना में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार माया राम गांधीनगर थाना क्षेत्र के फुंदूरडीहारी बंगालीपारा की रहने वाली है। इसके घर के आंगन में बाइक क्रमांक सीजी 15 डी एक्स 1016 खड़ी थी। रात को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई। दूसरे दिन सुबह सोकर उठी तो देखी की आंगन में खड़ी बाइक नहीं है। वह मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाना में दर्ज कराई है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।


Share

Check Also

प्रतापपुर/सरगुजा@खोरमा हत्याकांड में दो आरोपियों को उम्रकैद,कोर्ट का सख्त फैसला

Share प्रतापपुर/सरगुजा,18 मई 2025 (घटती-घटना)। प्रतापपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खोरमा में 31 अगस्त 2020 …

Leave a Reply