Breaking News

नई दिल्ली@ नवनीत राणा कोमिली गैंगरेप की धमकी

Share

10 करोड़ रुपए दो नहीं तो..
.नई दिल्ली,13 अक्टूबर 2024 (ए)।
भारतीय जनता पार्टी की नेता और महाराष्ट्र के अमरावती की पूर्व सांसद नवनीत राणा को धमकी भरा पत्र मिला है। इसके बाद हड़कंप मच गया। इस पत्र में नवनीत राणा को सामूहिक दुष्कर्म की धमकी मिली है। लेटर भेजने वाले ने अपना नाम आमिर बताया है।इस पत्र में नवनीत राणा के पति रवि राणा के बारे में विवादित शब्दों का इस्तेमाल किया गया था और उन्होंने यह भी कहा था कि मैं हैदराबाद से हूं। साथ ही, मैं किसी पार्टी से नहीं हूं। उसने कहा कि मेरे भाई वसीम ने तुम्हें दुबई से फोन किया था। इस लेटर भेजने वाले शख्स ने अपना मोबाइल नंबर भी लिखा है। इसमें पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लिखे हैं। इतना ही नहीं उसने दस करोड़ रुपए की फिरौती की भी मांग की है। इस मामले में रवि राणा के निजी सहायक विनोद गुहे ने शहर के राजापेठ पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई हैं।


Share

Check Also

विशाखापत्तनम@ नरसिम्हा स्वामी मंदिर के चंदनोत्सव में दीवार गिरी; 8 लोगों की मौत-4 घायल

Share विशाखापत्तनम,30 अप्रैल 2025 (ए)। श्री वरहलक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर में बुधवार तड़के चंदनोत्सवम उत्सव …

Leave a Reply