अंबिकापुर@दशहरे की रात असामाजिक तत्वों ने घर का ताला तोडकर लगाई आग

Share


अंबिकापुर, 13 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। दशहरे की रात शनिवार को मणिपुर थाना क्षेत्र के कबीर वार्ड दर्रीपारा में असमाजिक तत्वों ने एक कच्चे मकान में आग लगा दी। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना में घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया है। घर वालों ने रंजिशवश आग लगाने का आरोप लगाया है।
जानकारी अनुसार बैजू राम प्यारे मणिपुर थाना क्षेत्र के कबीर वार्ड दर्रीपारा का रहने वाला है। शनिवार को वह पत्नी के साथ दशहरा मनाने अपने घर से कुछ दूरी पर अपनी बेटी के घर गया हुआ था। देर रात होने की वजह से पति-पत्नी बेटी के घर ही रूक गए। रात करीब 1 बजे पड़ोसियों ने जाकर घर में आग लगने की जानकारी बैजू को दी। सूचना पर मौके पर पहंचे परिजन ने देखा कि उसका पूरा घर आग की लपटों से घिरा है। लागों ने आग लगने की जानकारी फायर ब्रिगेड टीम को दी। सूचना पर टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिया की। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। कच्चे मकान में आग लगने से देखते ही देखते विकराल रूप से लिया। आगजनी से घर का सारा सामान जलकर खाक गया। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। आगजनी से बड़ी नुकसान होने की संभावना है। बैजू राम प्यारे ने बताया कि उसका जमीन को लेकर पास के ही एक व्यक्ति से विवाद चल रहा है। कल मौके का फायदा उठाते हुए घर में आग लगा दिया गया है। उन्होंने आशंका व्यक्त की है कि घर का ताला तोडकर आलमारी और बिस्तर में आग लगाने से जल्द ही आग ने भयावह रूप ले लिया और पूरा घर जलकर खाक हो गया है।


Share

Check Also

रायपुर@ छत्तीसगढ़ में लिफ्ट और एस्केलेटर की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला

Share अब 30 दिन में मिलेगी जरूरी सेवाएंरायपुर,29 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य …

Leave a Reply