मुंबई@ महाराष्ट्र सरकार ने गाय को दिया राज्य माता का दर्जा

Share


मुंबई,30 सितंबर 2024 (ए)। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनीव से पहले एक बड़ा फैसला लिया गया है। जहां शिंदे सरकार ने गाय को राज्य माता’ का दर्जा दिया है। सरकार का कहना है कि भारत की संस्कृति और हिंदुत्व में गाय की बड़ी महिमा है। इसलिए गाय का संरक्षण किया जाएगा। इसलिए उसे राज्य माता का दर्जा दिया जा रहा है।इसका ऐलान करते हुए डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, देसी गायें हमारे किसानों के लिए वरदान हैं। इसलिए हमने उन्हें राज्य माता का दर्जा देने का फैसला लिया है


Share

Check Also

हैदराबाद@हैदराबाद में बम धमाके की प्लानिंग कर रहे ISIS से जुड़े 2 संदिग्ध गिरफ्तार

Share बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामाग्री बरामद हैदराबाद,19 मई 2025 (ए)। हैदराबाद में आतंकी संगठन …

Leave a Reply