अंबिकापुर@स्कूली बच्चों के बीच वितरण किए गए जूते

Share


अंबिकापुर,24 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी टीम आदी बाबा ने उदयपुर विकासखंड के दूरस्थ गांवों के स्कूली बच्चों के बीच जूता का वितरण किया है। टीम आदी बाबा विगत 4 वर्षों से उदयपुर विकासखंड के गांवों में जूता, बस्ता और गर्म कपड़ों का वितरण कर रही है। इस वर्ष उन्होंने उदयपुर के ग्राम पहाड़ कोरजा और जारहाडाँड़ के प्राथमिक शालाओं के 140 बच्चों को जूता वितरित किया है। टीम आदी बाबा की ओर से गुरुप्रीत सिद्धू ने बताया है कि टीम आदि बाबा ने गरीब स्कूली बच्चों के बीच कार्य का लक्ष्य रखा हुआ है। हमारी टीम ने इस वर्ष ठंड के मौसम में करीब 500 बच्चों को गर्म कपड़ों के वितरण का लक्ष्य रखा हुआ है। स्कूली बच्चों को जूता वितरण में सिद्धार्थ सिंहदेव, राजनाथ सिंह, ओमप्रकाश सिंह, शुभम पांडेय, सोनू गुप्ता, सूरज यादव, उत्कर्ष पांडेय, अभिषेक गुप्ता, सोहेल खान, अजितेश सोनी आदि शामिल थे।


Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply