जशपुरनगर@मुख्यमंत्री श्री साय के निर्देश पर सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल छात्र की कराई गई समुचित इलाज की व्यवस्था

Share


जशपुरनगर,12 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के द्वारा जरूरतमंदों की मदद करने का कार्य सतत रूप से जारी है। मुख्यमंत्री श्री साय के निर्देश पर ही एक वर्ष पहले सड़क दुघर्टना में गंभीर रूप से घायल ढोलचुवा निवासी छात्र अंकित की समुचित इलाज की व्यवस्था कराई गई। आज वह पूरी तरह से स्वस्थ है। अंकित के परिजनों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त किया है, जिन्होंने त्वरित चिकित्सा सहायता प्रदान की और अंकित का समुचित इलाज सुनिश्चित किया। इस अवसर पर परिजनों ने सीएम कैंप कार्यालय बगिया का भी आभार जताया है।
सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुआ था अंकित
लगभग एक साल पहले, अंकित स्कूल जाते वक्त एक सड़क दुर्घटना का शिकार हुआ था। इस दुर्घटना में उसे गंभीर चोटें आई थीं और उसकी हालत नाजुक हो गई थी। परिजनों ने तुरंत उसे स्थानीय चिकित्सा केंद्र पहुंचाया, लेकिन हालात बिगड़ते देख उसे रायपुर के एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया।
मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय ने की समुचित इलाज की व्यवस्था
छात्र अंकित के परिजनों ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय बगिया में आकर अपने बेटे के इलाज के लिए आर्थिक और मेडिकल सहायता के लिए आवेदन दिया था। मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय ने इस आवेदन पर त्वरित कार्रवाई की और अंकित के समुचित इलाज की व्यवस्था करवाई।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर हुआ समुचित इलाज
मुख्यमंत्री श्री साय के निर्देश पर अंकित को रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने उसकी गंभीर चोटों का सफलतापूर्वक इलाज किया। इलाज के दौरान अंकित की शारीरिक और मानसिक स्थिति पर विशेष ध्यान दिया गया, जिससे वह धीरे-धीरे स्वस्थ होता गया। एक लंबे उपचार और रिहैबिलिटेशन के बाद, अंकित अब पूरी तरह से स्वस्थ हो चुका है।
परिजनों ने सीएम साय का जताया आभार
अंकित की पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद, उसके परिवार ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त किया। परिजनों का कहना है कि अगर उन्हें समय पर मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय से मदद न मिली होती, तो शायद उनका बेटा इतनी जल्दी स्वस्थ न हो पाता।
सीएम कैंप कार्यालय की त्वरित सेवा
मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय बगिया में दिए गए आवेदन पर 5 मिनट के भीतर फोन कॉल और त्वरित कार्रवाई ने यह साबित किया है कि राज्य सरकार जनता की समस्याओं के प्रति अत्यधिक संवेदनशील है। लोगों की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को प्राथमिकता देते हुए सरकार ने अंकित के इलाज के लिए तुरंत सभी आवश्यक कदम उठाए, जिससे उसका जीवन बचाया जा सका। यह घटना राज्य में प्रशासनिक तत्परता और जनता के प्रति संवेदनशीलता का उत्कृष्ट उदाहरण है।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply