रावलपिंडी@ शाहीन के बाद अब नसीम शाह को प्लेइंग 11 से किया गया बाहर

Share

रावलपिंडी,31 अगस्त 2024। बांग्लादेश की जीत के साथ ही पाकिस्तान इस सीरीजो में 0-1 से पीछे हो गया। अब पाकिस्तान के ऊपर सीरीज बराबर करने की दबाव है। ऐसे में सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए पाकिस्तान की टीम ने अपनी प्लेइंग 11 में दो बड़े बदलाव किए हैं। सबसे पहले शाहीन शाह अफरीदी को प्लेइमग 11 से बाहर किया गया था और अब एक और स्टार तेज गेंदबाज को प्लेइंग 11 से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इसके बाद जब पाकिस्तान की प्लेइंग 11 सामने आई तब उसमें शाहीन अफरीदी के अलावा नसीम शाह का नाम भी शामिल नहीं था। नसीम शाह सीरीज के पहले मुकाबले में कुछ खास कमाल नहीं कर सके थे। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मैनेजमेंट द्वारा लिए गए इस फैसले को काफी बड़ा माना जा रहा है। पाकिस्तान की गेंदबाजी सीरीज के पहले मुकाबले में बेहद खराब रही थी। हालांकि उन्होंने बल्लेबाजी में भी कुछ खास कमाल नहीं किया था।


Share

Check Also

अंबिकापुर@बाइक रैली के नाम पर चाकू लहराकर दहशत फैलाने वाले युवक गिरफ्तार

Share अंबिकापुर,20 अगस्त 2025 (घटती-घटना)। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के आधार पर थाना …

Leave a Reply