महासमुंद@सेंट्रल जीएसटी का पड़ा छापा

Share


महासमुंद,13 जून 2024(ए)।
महासमुंद से बड़ी खबर सामने आई है। यहां श्री बालाजी एजेंसी में जीएसटी टीम ने छापामार कार्रवाई की है. जानकरी के मुताबिक, दो इस कार्रवाई के लिए 2 गाçड़यों में सवार होकर जीएसटी की टीम बालाजी एजेंसी पहुंची थी। करीब 3 घंटे से जीएसटीकी टीम मौके पर कार्रवाई कर रही है।. शुरूआती जानकारी के मुताबिक, श्री बालाजी एजेंसी के संचालक कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल के भाई है। रायगढ़ में भी मारी रेड़ सेंट्रल जीएसटी की टीम ने प्रदेश के बड़े निर्माण ठेकेदार, भाजपा नेता और उद्योगपति सुनील रामदास अग्रवाल के ठिकानों पर छापेमारी की है। बुधवार दोपहर से अधिकारी चांदनी चौक स्थित दफ्तर और अन्य जगहों पर पहुंचे हैं। देश-प्रदेश के बड़े प्रोजेक्ट में ठेकेदार सुनील रामदास अग्रवाल अब सेंट्रल जीएसटी के लपेटे में आ गए हैं। कुछ समय पहले ही आयकर विभाग ने छापेमारी की थी। बुधवार दोपहर को सेंट्रल जीएसटी की टीम चांदनी चौक स्थित दफ्तर में घुसी। रोड, बिल्डिंग निर्माण के बड़े कामों को लेने वाले सुनील अग्रवाल की फर्म पर छापेमारी की गई है। इनका रायपुर में स्पंज आयरन प्लांट भी है। कहा जा रहा है कि जीएसटी टीम टैक्स चोरी और आईटीसी को लेकर पूछताछ कर रही है। दस्तावेजों की पड़ताल के बाद ही कुछ सामने आएगा।


Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply