राजनांदगांव@मिशनरियों के खिलाफ थाने में हंगामा

Share


राजनांदगांव,28 अप्रैल 2024 (ए)।
शहर के रिहायशी कालोनी रिद्धी-सिद्धी के लोगों ने मंतातरण करने के आरोप में कथित मिशनरियों के खिलाफ रविवार को बसंतपुर थाना में पहुंचकर हंगामा खड़ाकर दिया। वहीं पुलिस ने कालोनी के लोगों की शिकायत के आधार पर पूछताछ के लिए दो लोगों को थाना तलब किया। बताया जा रहा है कि रविवार को कॉलोनी के एक मकान में प्रार्थना सभा चल रही थी। इस बात की जानकारी मिलने के बाद हिन्दू संगठन मौके पर पहुंचे। धार्मिक सभा को लेकर जहां आपत्ति जताते एक महिला और एक पुरूष को पकड़ लिया। हिन्दू संगठन के लोग सीधे बसंतपुर थाना पहुंच गए। वहां हिन्दू संगठन के अलग-अलग लोगों ने कार्रवाई के लिए दबाव बनाया। रिद्धी-सिद्धी कॉलोनी के लोगों का कहना है कि केरला भवन में ईसाइ समाज के लोगों द्वारा अंधविश्वास फैलाकर हिन्दुओं को ईसाई धर्म अपनाने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। इसके अलावा लंबे समय से धर्मांतरण के लिए प्रयास किए जा रहे थे। इस संबंध में एएसपी राहुल देव शर्मा ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि शिकायत की जांच की जा रही है। आगे की कार्रवाई जारी रहेगी।


Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply