दंतेवाड़ा@नक्सलियों ने पूर्व जनपद सदस्य का परिवार वालों के सामने ही गला रेता दिया

Share


दंतेवाड़ा,27 अप्रैल 2024 (ए)।
कांग्रेस नेता और पूर्व जनपद सदस्य की नक्सलियों ने गला रेत कर हत्या कर दी। घटना दंतेवाड़ा की है जहां पर जोगा पोडिय़ाम की हत्या की वहां से 500 मीटर की दूर पर सीएएफ का कैंप है।
मिली जानकारी के अनुसार दस साल पहले नक्सलियों ने जोगा के बेटे को जिंदा जला दिया था। यह घटना अरनपुर थाना क्षेत्र में हुई थी। बताया जा रहा है कि पोडिय़ाम अपने परिवार के साथ थे और आधी रात में करीब 10 से 12 नक्सली उनके घर पहुंचे और पोडिय़ाम को घर से बाहर लाया परिवार वाले भी घर से बाहर निकल गए।
नक्सलियों की क्रूरता इतनी ज्यादा थी कि उन्होंने परिवार वालों के सामने ही पोडिय़ाम का गला रेत दिया और नक्सली जंगल में भाग गए। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। इलाके की सर्चिंग की जा रही है।


Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply