रीवा@बोरवेल में गिरे 6 साल के बच्चे की 45 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मौत

Share


रीवा,14 अपै्रल 2024 (ए)।
मध्य प्रदेश के रीवा के जनेह पुलिस थाना क्षेत्र के मनिका गांव में एक 6 वर्षीय बच्चा शुक्रवार को एक कृषि क्षेत्र में खुले बोरवेल में गिर गया। 45 घंटे के लंबे बचाव अभियान के बाद रविवार को जिले की एक महिला की मौत हो गई। लड़के को तो बाहर निकाल लिया गया लेकिन बचाव दल उसकी जान नहीं बचा सके. एडिशनल एसपी विवेक लाल सिंह कहते हैं, एनडीआरएफ, पुलिस, स्थानीय टीम,लोगों और स्थानीय प्रशासन ने लगभग 45 घंटे तक कड़ी मेहनत की। टीम ने सभी सावधानियों और सुरक्षा उपायों के साथ 45 घंटे तक लगातार काम किया लेकिन हम उसकी जान नहीं बचा सके।


Share

Check Also

नई दिल्ली/कोलकाता@ ऑपरेशन सिंदूर वाली टीम के लिए मान गईं ममता बनर्जी

Share यूसुफ पठान की जगहअभिषेक बनर्जी करेंगे विदेश दौरानई दिल्ली/कोलकाता,20 मई 2025 (ए)। संसदीय कार्य …

Leave a Reply