मैनपाट@मैनपाट के बस्ती के समीप पहुंचे एक दर्जन गजराज

Share


ग्रामीणों में दहशत…वन अमला लोगों को दे रहा समझाइश,मत जाना पास …

मैनपाट,11 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। छासगढ़ के सरगुजा जिले के वन परिक्षेत्र मैनपाट में आज एक दर्जन से भी अधिक जंगली हाथियों का दल पहुंच गया। ग्राम ललेया के जंगल में विचरण करते हाथियों के इस दल की निगरानी में जुटे वन अमले के द्वारा मोबाइल पर वीडियो भी बनाई गई। बस्ती के समीप जंगली हाथियों के आ जाने से ग्रामीणों में दहशत है। रेंजर फेंकू चौबे ने बताया कि इस दल में नन्हे हाथी भी शामिल हैं। वन कर्मचारियों के द्वारा निगरानी करते हुए ग्रामीणों को सतर्क किया जा रहा है


Share

Check Also

चिरमिरी@मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने सुरजपुर में हुए दोहरे हत्याकांड में पीड़ित प्रधान आरक्षक तालिब के परिवार को 20 लाख रुपए की दी आर्थिक सहायता की स्वीकृति

Share स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मुख्यमंत्री का आभार जताया चिरमिरी 11 जुलाई 2025 …

Leave a Reply