आबकारी उडऩदस्ता
टीम की कार्रवाई
- संवाददाता –
अंबिकापुर,07 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। संभागीय आबकारी उडऩदस्ता टीम ने मणिपुर थाना क्षेत्र के सांड़बार बैरियर स्थित स्मृति वन के पास से 40 किलो गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी लग्जरी कार में गांजा रखकर किसी का इंतजार कर रहा था। उडनदस्ता टीम ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
रविवार को उडऩदस्ता टीम को मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति लग्जरी कार में भारी मात्रा में गांजा लेकर सांड़बार बैरियर स्थित स्मृति वन के पास किसी व्यक्ति को इंतजार कर रहा है। सूचना पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम को देखकर गांजा तस्कर वाहन छोडक¸र भागने लगा। जिसे टीम ने दौड़ा कर उसे पकड़ा गया। पूछने पर वह अपना नाम मुकेश राम यादव निवासी दानी मुंडा थाना फरसाबहार जिला जशपुर बताया। टीम ने मुकेश के कार क्रमांक सीजी 10 एसी 1447 की तलाशी ली तो दो सफेद रंग की बोरियों में 20-20 किलो कल 40 किलोग्राम गांजा पाया गया। टीम ने वाहन सहित गांजा को जत किया है। जत गांजा की कीमत 8 लाख रुपए बताई जा रही है। टीम ने आरोपी मुकेश को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 बी के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। उक्त कार्रवाई सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के द्वारा की गई। इस दौरान आबकारी मुख्य आरक्षण रमेश दुबे, कुमारु राम आबकारी आरक्षक अशोक सोनी रामाधार कुशवाहा नगर सैनिक गणेश पांडे रणविजय सिंह एवं महिला सैनिक राजकुमारी सिंह एवं ममता विश्वकर्मा उपस्थित रहे।
अब तक की सबसे
बड़ी कार्रवाई
सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया की यह उडऩ दस्ता टीम की अभी तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।। गांजा का बाजार मूल्य लगभग आठ लाख रुपए होना बताया।। आरोपी से पूछताछ करने पर उसने गांजा को उड़ीसा राज्य से लाना बताया।। आरोपी का कहना था कि उक्त गांजा को वह आसपास के एरिया में ग्राहक खोज कर सप्लाई करता है।।