अंबिकापुर,06 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। शहर के दर्रीपारा मोहल्ले में यूनिवर्सिटी के सामने खड़ी स्कार्पियो वाहन से दिनदहाड़े उठाईगिरी की घटना हो गई है। अज्ञात व्यक्ति ने वाहन में रखे बैग से 15 हजार रुपये नकद सहित नर्सिंग और बैंक से संबंधित कागजात पार कर दिए। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने खोजबीन शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार सूरजपुर जिले के भटगांव सलका निवासी सुभाष चंद्र कुशवाहा अपनी पत्नी की डिलीवरी के लिए स्कार्पियो वाहन सीजी 15 ई 2555 से मिशन अस्पताल अंबिकापुर आया था। अस्पताल में जांच के बाद दोपहर 1 बजे सोनोग्राफी के लिए पत्नी को लेकर सुभाष कुशवाहा दर्रीपारा स्थित एक सोनोग्राफी सेंटर में गया था। स्कॉर्पियो वाहन को यूनिवर्सिटी के सामने खड़ी कर वह पत्नी के साथ सोनोग्राफी कराने चला गया। आधा घन्टा बाद जब वापस लौटा तो देखा वाहन के साइड का पिछला काँच तोडक¸र वाहन में बैग में रखा 15 हजार नकद, बैंक व नर्सिंग का कागजात किसी ने पार कर दिया है। काफी खोजबीन के बाद भी उठाईगीरों का पता नही चला। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur