अंबिकापुर,12 मार्च 2024 (घटती-घटना)। सरगुजा पुलिस द्वारा सडक¸ सुरक्षा अभियान के तहत यातायात के नियमों की अवहेलना करने वालों पर लगाकार कार्रवाई की जा रही है। सोमवार की शाम को यातायात पुलिस द्वारा वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करने वाले 32 लोगों से 9 हजार 6 सौ रुपए व बाइक में तीन सवारी चलने वाले 15 लोगों से 7 हजार 5 सौ रुपए, मॉडिफाइड साइलेंसर के 1 मामले में 5 हजार रुपए व भारी वाहनों के अवैध पार्किंग के मामले में 6 लोगों से 4 हजार 350 रुपए समन शुल्क की वसूली की गई है। 81 वाहन चालकों से कुल 53 हजार 50 रुपए समन शुल्क वसूले गए हैं। सरगुजा पुलिस द्वारा सडक¸ सुरक्षा अभियान के तहत प्रतिदिन कार्यवाही की जायगी,सरगुजा पुलिस आमनागरिकों से अपील करती हैं कि यातायात के नियमो का पालन करें स्वयं सुरक्षित रहे एवं अन्य राहगीरो कों भी सुरक्षित रखे।
