अंबिकापुर,@लखनपुर के धान खरीदी केंद्र अमल भिठ्ठी में 43 लाख का 2000 क्विंटल धान मिला गायब

Share


कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य विभाग की टीम ने दबिश दे पकड़ी गड़बड़ी…

अंबिकापुर,19 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। कलेक्टर सरगुजा भोसकर विलास संदीपन के निर्देश पर खाद्य विभाग द्वारा आदिम जाति सेवा सहकारी समिति अमल भिठ्ठी द्वारा संचालित धान उपार्जन केंद्र अमलभिçा विकासखंड लखनपुर का औचक निरीक्षण कर जांच किया गया । जांच में पाया गया कि धान उपार्जन केंद्र अमलभिçा में 47681.60 मि्ंटल धान की खरीदी किया गया है। जिसमे से 40230 मि्ंटल धान उठाब समिति से किया जा चुका है। शेष धान 7451.60 मि्ंटल के भौतिक सत्यापन में 1957.60 मि्ंटल (4894 बोरी) धान कम पाया गया। कमी पाए गए धान के सम्बंध में समिति के कर्मचारी पूछताछ में संतोषजनक जवाब नही दे पाए । जिला खाद्य अधिकारी रविंद सोनी द्वारा बताया गया कि समिति प्रबन्धक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर जैनेंद्र प्रसाद राजवाड़े ,धान खरीदी प्रभारी शैलेन्द्र कुमार राजवाड़े एवम फड़ प्रभारी देवकुमार यादव द्वारा 1957.60 मि्ंटल ( 4894 बोरी ) धान 42.73 लाख मूल्य का अफरातफरी किया गया है। जांच में रविंद सोनी जिला खाद्य अधिकारी, अरुण विश्वकर्मा जिला विपणन अधिकारी , रौशन गुप्ता सहायक खाद्य अधिकारी ,शैलेन्द्र एक्का खाद्य निरीक्षक,रामअवध यादव एवं रवितेश गुप्ता कर्मचारी एस डलू सी सम्मिलित थे।


Share

Check Also

अंबिकापुर@युवाओं और किसानों के लिए आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में होगी नई पहल

Share तेलघानी उद्योग युवाओं और किसानों के लिए आत्मनिर्भरता का माध्यम बनेगाःजितेन्द्र साहू अंबिकापुर,19 मई …

Leave a Reply