सूरजपुर@सूरजपुर पुलिस अधीक्षक आई कल्याण ने एक स्थानांतरण आदेश जारी किया

Share


सूरजपुर 18 जनवरी 2024 (घटती-घटना)। निम्नांकित अधिकारियों को प्रशासनिक दृष्टिकोण से स्थानान्तरित कर पदस्थ किया गया है। जिसमे एक निरीक्षक दो सहायक उप निरीक्षक शामिल है। निरीक्षक मनीप्रसाद राजवाड़े सहायक उप निरीक्षक विराट विशी अरूण गुप्ता शामिल है। जिसमे रक्षित केंद्र में पदस्थ निरीक्षक मनीराम को रमकोला का थाना प्रभारी बनाया गया है। हाल में पुलिस अधीक्षक डीएसबी शाखा से स्थांतरित हुए चौकी प्रभारी करंजी विराट विशी को  पुनः करंजी से वापस एसपी कार्यालय बुला लिया गया है । उनके स्थान पर कोतवाली में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक अरुण गुप्ता करंजी चौकी का प्रभारी बनाया गया है।


Share

Check Also

चिरमिरी@मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने सुरजपुर में हुए दोहरे हत्याकांड में पीड़ित प्रधान आरक्षक तालिब के परिवार को 20 लाख रुपए की दी आर्थिक सहायता की स्वीकृति

Share स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मुख्यमंत्री का आभार जताया चिरमिरी 11 जुलाई 2025 …

Leave a Reply