जगदलपुर@नक्सलियों ने मंदिर के विरोध में जारी किया पर्चा

Share


पर्चा में पानी की तरह पैसा बहाने के आरोप लगाया
जगदलपुर,17 जनवरी 2024 (ए)। शंकराचार्यो के रामलला प्राणप्रतिष्ठा समारोह में जाने से इंकार करने के बाद अब नक्सलियों ने भी अयोध्या में रामलला मंदिर का विरोध करते हुए पर्चा जारी किया है। नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता अभय ने बुधवार को प्रेस नोट जारी कर अयोध्या में बन रहे प्रभु श्रीराम के मंदिर का विरोध किया है।एक तरफ पूरे देश में रामलला मंदिर को लेकर भक्ति की अविरल गंगा बह रही है, रामलला मंदिर निर्माण का पूरा देश स्वागत कर रहा है। हर नागरिक पिछले एक माह से भक्तिभाव से ओ्तप्रोत होकर 22 जनवरी को दिवाली मनाने की तैयारी कर रहा है। पूरे देश में जहां-जहां भी छोटे बड़े मंदिर है उन सभी मंदिरों की सफाई अभियान चलाया जा रहा है।
अभय ने कहा है कि अयोध्या में बाबरी मस्जिद को तोड़कर मुसलमान की भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को हिंदू राष्ट्र बनाना चाह रहे हैं। प्रेस नोट में राम मंदिर का बहिष्कार करने की बात भी लिखी हुई है।नक्सली प्रवक्ता अभय ने प्रेस नोट में लिखा है कि 22 जनवरी को अयोध्या में बने श्रीराम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जानी है। इसके लिए पूरे अयोध्या में साज-सजावट का काम किया जा रहा है। पैसों को पानी की तरह बहाया जा रहा है।


Share

Check Also

रायपुर@ छत्तीसगढ़ में लिफ्ट और एस्केलेटर की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला

Share अब 30 दिन में मिलेगी जरूरी सेवाएंरायपुर,29 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य …

Leave a Reply