प्रतापपुर@अचीवर्स इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया क्रिसमस उत्सव

Share


प्रतापपुर,24 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। प्रतापपुर अचीवर्स इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया क्रिसमस उत्सव सी.बी.एस.ई.,अंग्रेजी माध्यम,स्कूल में क्रिसमस पर्व का आयोजन पूरे हर्षोल्लास के साथ किया गया, इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने विद्यालय परिसर में प्रभु ईसा मसीह के जन्म का दृश्य, क्रिसमस स्टार एवं क्रिसमस ट्री जैसी आकर्षक झांकी बनाकर सजाया था, स्कूली बच्चों ने केक काटकर जन्म दिवस मनाया, अमनदीप, लक्की मित्तल एव साथियो ने प्रभु ईसा मसीह के जन्म पर आधारित नाटक की प्रस्तुति दी, जिसे देखकर सभी बच्चों ने ईसा मसीह के जन्म की घटना को जाना , तीसरी एव छठवी के छात्राओ ने रंगारंग नृत्य की प्रस्तुति भी दी, छोटे बच्चे सांता क्लाज की भेष भुषा मे सज कर टाफी बाटते दिखे, मुख्य अतिथि के रूप में विकासखंड शिक्षा अधिकारी एम. एस. ध्रुव ने सभी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, प्रभु ईसा मसीह ने हमें आपस में प्रेम से रहना, कभी किसी का दिल नहीं दुखाना, जरूरतमंदों का सहयोग करना, किसी भी जीव की हत्या नहीं करना, अहिंसा धर्म का पालन करने का संदेश दिया है, इस उत्सव को मानते हुए हम सब संकल्प लें कि ईसा मसीह द्वारा दिखाए गए सभी मार्गों का हम अनुसरण करेंगे, प्राचार्य अशोक तिवारी ने प्रभु ईसा मसीह द्वारा दिखाए प्रेम अहिंसा एवं सभी जीवो के प्रति सम्मान के संदेश को अपने जीवन में उतारने का आह्वान किया।


Share

Check Also

रायपुर@ छत्तीसगढ़ में लिफ्ट और एस्केलेटर की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला

Share अब 30 दिन में मिलेगी जरूरी सेवाएंरायपुर,29 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य …

Leave a Reply