नई दिल्ली@नामी होटल के डेटा में लगी सेंध

Share


खतरे में करीब 15 लाख ग्राहकों की निजी जानकारी


नई दिल्ली,
24 नवम्बर 2023 (ए)। रिपोर्ट के अनुसार टाटा के स्वामित्व वाले ताज होटल में हाल ही में हुए डेटा लीक मामले में लगभग 1.5 मिलियन लोगों की निजी जानकारी में सेंध लग गई है।
ताज ग्रूप चलाने वाली इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (आई एच सी एल) के प्रवक्ता ने कहा, अपराधी, जिसे ‘डैनकुकीज’ के नाम से जाना जाता है, वह संपूर्ण डेटासेट, पते, सदस्यता आईडी, मोबाइल नंबर और अन्य व्यक्तिगत पहचान योग्य जानकारी (पीआईआई) के लिए 5,000 डॉलर का अनुरोध कर रहा है। हमें किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में अवगत कराया गया है जो सीमित ग्राहक डेटा सेट के कब्जे का दावा कर रहा है जो गैर-संवेदनशील प्रकृति का है। हमारे ग्राहकों के डेटा की सुरक्षा हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है।
प्रवक्ता ने कहा, हम इस दावे की जांच कर रहे हैं और संबंधित अधिकारियों को सूचित कर दिया है। हम अपने सिस्टम की निगरानी करना जारी रखते हैं। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने अभी तक पुष्टि नहीं की है कि उन्हें ताज समूह से कोई शिकायत मिली है या नहीं।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ आईबी चीफ तपन कुमार डेका का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाया गया

Share नई दिल्ली,20 मई 2025 (ए)। केंद्र सरकार ने इंटेलिजेंस ब्यूरो के चीफ तपन कुमार …

Leave a Reply