बलौदाबाजार@स्कार्पियो में मिला 1.12 करोड़

Share


पुलिस और एफएसटी की कार्रवाई


बलौदाबाजार,14 नवम्बर 2023 (ए)।
दूसरे चरण के चुनाव के ठीक तीन दिन पहले पुलिस और एफएसटी टीम की टीम को खरतोरा नाका में बड़ी सफलता मिली है।. एक स्कॉर्पियो से एक करोड़ बारह लाख रूपये कैश पकड़ाया है, यह मामला पलारी थाना क्षेत्र का है।
पुलिस और एफएसटी की संयुक्त टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए हवाला कारोबारियों के हौसले पस्त कर दी है। जिले में चुनाव के मद्देनजर लगातार चेकिंग जारी है।
इतनी बड़ी रकम को लेकर स्कॉर्पियो में बैठे लोगों से पूछताछ की गई और दस्तावेज मांगा गया। जिसपर आवश्यक दस्तावेज नहीं दिखाए जाने पर कैश जब्त कर कर लिया गया है।
घटना के संबंध में एसएसपी दीपक झा ने बताया कि खरतोरा नाका जांच नाका में वाहनों की जांच की जा रही थी. इसी दौरान स्कार्पियो वाहन की जांच में एक करोड़ बारह लाख रुपये नगद मिले हैं।
पूछे जाने पर उसमें बैठे लोग सीएमएस कंपनी का होना बताये और एटीएम में रूपये डालने जाने के लिए जा रहे थे बताया। इतनी बड़ी रकम और सुरक्षा व्यवस्था में कमी दिखाई दिया और आवश्यक दस्तावेज नहीं दिखाये जाने पर रकम की जब्ती की गई है और आगे पुछताछ की जा रही है।


Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply