नई दिल्ली@विमान दुर्घटनाग्रस्त, चालक दल सहित 14 लोगों की मौत

Share


नई दिल्ली ,17 सितम्बर 2023 (ए)।
ब्राजील के उत्तरी अमेजन राज्य में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में चालक दल सहित 14 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी। घटना शनिवार की बताई जा रही है।
अमेज़ॅनस के गवर्नर विल्सन लीमा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, वे सभी पर्यटक थे जो मछली पकड़ने की यात्रा पर जा रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जानकारी से पता चला है कि सभी पर्यटक ब्राजील के थे। यह बताया गया कि पायलट को मछली पकड़ने के खेल स्थल बार्सिलोस में लैंडिंग के लिए रनवे ढूंढने में परेशानी हुई।दुर्घटनाग्रस्त विमान एम्ब्रेयर ईएमबी 110 बैंडेइरेंटे कम्पनी के मालिक, मनौस एयरोटैक्सी एयरलाइन ने एक सोशल मीडिया बयान में दुर्घटना की पुष्टि की। बार्सिलोस के मेयर एडसन मेंडेस के अनुसार, नागरिक सुरक्षा टीमों को 14 शव मिले, जिनमें 12 यात्री, पायलट और सह-पायलट शामिल है।


Share

Check Also

मुजफ्फरपुर@ पड़ोसी मुल्क पर भड़के बाबा बागेश्वर धीरेन्द्र शास्त्री

Share मुजफ्फरपुर ,21 मई2025 (ए)। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भारत …

Leave a Reply