अंबिकापुर,@करंट की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत,चार दिन पूर्व ही पत्नी की हुई थी मौत

Share

अंबिकापुर,24 अगस्त 2023 (घटती-घटना)। विद्युत कनेक्शन जोडऩे के दौरान एक ग्रामीण करंट की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सबसे दुख की बात यह है कि मृतक की पत्नी की मौत चार दिन पूर्व ही बीमारी से हुई थी। चार दिन के अंदर पति-पत्नी की मौत हो जाने से परिवार में शोक का माहौल है।
जानकारी के अनुसार सूधन राम पिता स्व. अंधा मझवार लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चांदो का रहने वाला था। चार दिन पूर्व बीमारी से इसकी पत्नी की मौत हो गई थी। घर में शोक का माहौल था। वहीं गुरुवार की शाम को सूधन घर के बाड़ी में विद्युत प्रवाहित तार से कनेक्शन कर रहा था। इस दौरान तरंगित एक तार नीचे गिरने से वह संपर्क में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की 7 वर्षीय बेटी देवमुनिया ने घटना की जानकारी गांव के पूर्व सरपंच सहित अन्य लोगों को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की।


Share

Check Also

प्रतापपुर/सरगुजा@खोरमा हत्याकांड में दो आरोपियों को उम्रकैद,कोर्ट का सख्त फैसला

Share प्रतापपुर/सरगुजा,18 मई 2025 (घटती-घटना)। प्रतापपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खोरमा में 31 अगस्त 2020 …

Leave a Reply