अमृतसर@पंजाब में अकाली नेता हेरोइन तस्करी में गिरफ्तार

Share

कई बड़े हेरोइन तस्करों के साथ संपर्क
अमृतसर ,पटना 23 जुलाई 2023 (ए)।
पंजाब के अमृतसर कमिशनरेट के सीआइए स्टाफ ने रविवार को शिरोमणि अकाली दल के स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया (एसओआई) अमृतसर के जिला प्रधान तेजबीर सिंह को नंगली से हेरोइन तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।पुलिस को आशंका है कि आरोपित तेजबीर सिंह पिछले कई सालों से हेरोइन तस्करी में लिप्त है और उसके पंजाब में कई बड़े हेरोइन तस्करों के साथ संपर्क हो सकते हैं। पुलिस ने तेजबीर सिंह को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जहां कोबर्ट ने उसे दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक सीआइए स्टाफ ने बीती रात हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासी गुरजीत सिंह को 110 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया था। आरोपित ने पूछताछ में स्वीकार किया था कि वह नंगली गांव निवासी अकाली नेता तेजबीर सिंह के इशारे पर हेरोइन तस्करी का कारोबार कर रहा है। इसी आधार पर पुलिस ने रविवार की सुबह छापामारी कर तेजबीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया।


Share

Check Also

धर्मजयगढ़ @ पत्थरों के बीच फंसी मासूम हाथी की बची जान

Share धर्मजयगढ़ वन मंडल में वन विभाग की सतर्कता और प्रयास से हुआ सफल रेस्क्यू,मां …

Leave a Reply