अंबिकापुर@रकम दोगुनी करने के नाम पर 12 लाख 65 हजार ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

Share


अंबिकापुर,19 जून 2023 (घटती-घटना)। द ग्लोबल करेंसी नामाक कंपनी में रुपए लगाने पर डबल करने का झांसा देकर 12 लाख 65 हजार 200 रुपए यूपीआई आईडी से ऑनलाइन ठगी करने के मामले में सरगुजा पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को सूरज गुजरात से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कजे से 64 हजार नगद, 2 नग लौपटॉप, 6 नग मोबाइल बरामद किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी मुलायम सिंह यादव पिता महेश्वर यादव उम्र 24 वर्ष लुण्ड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम भेडिय़ा धौरपुर का रहने वाला है। 20 फरवरी 2023 को इसके मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया था और बताया था कि मैं द ग्लोबल करेंसी नामाक कंपनी से बोल रहा हूं। मेरे कंपनी में रुपए इनवेस्ट करने पर रकम दोगुनी की जाती है। मुलायम सिंह इसके झांसे में आ गया और अपना रुपए डबल कराने के उद्देश्य से 20 से 25 फरवरी 2023 के बीच अलग-अलग किस्तों में कुल 12 लाख 65 हजार 200 रुपए यूपीआई आईडी से ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद वह अज्ञात व्यक्ति अपना मोबाइल बंद कर दिया। ठगी का शिकार होने पर मुलायम सिंह ने मामले की रिपोर्ट लुण्ड्रा थाने में दर्ज कराया। पीडि़त की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी थी। इसी क्रम में आईजी रामगोपाल यादव, प्रभारी पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल के निर्देश पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया था। साइबर सेल की मदद से तकनिकी जानकारी प्राप्त होने पर टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सूरज गुजरात रवाना हुई थी। संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मामले में संदेही अर्जून बेहरा पिता अर्जुन बेहरा उम्र 36 साल निवासी एकतानगर एक रोड सूरज थाना बराछा जिला सूरज गुजरात, कालू चरण आपाटा पिता सउरा आपाटा उम्र 33 वर्ष निवासी नंदियागोडा थाना कबिसूर्यानगर जिला गंजाम उडीसा, युसूफ बना गाडावाला पिता आरून रशीद गाडावाला उम्र 32 साल निवासी रांदेर अमलीपुरा थाना रांदेर जिला सूरत गुजरात व साद आसिफ शेख पिता आसिफ शेख उम्र 29 साल निवासी रांदेर अमलीपुरा थाना रांदेर जिला सूरत गुजरात को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपियों ने घटना को कारित करना स्वीकार किया। इसके बाद पुलिस ने चारों अंतर्राज्यीय आरोपियों को गिरफ्तार कर सरगुजा लाई और इनके खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। संपूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक रजनीश सिंह, चौकी प्रभारी रघुनाथपुर सउनि दिलीप दुबे, प्रधान आरक्षक संतकुमार चौहान, सुधीर सिंह, आरक्षक बिरेन्द्र पैकरा, सुयश सिंह, बहादुर एका नरेश सिंह, संजय नागेश, अरविन्द्र तिवारी शामिल रहे।


Share

Check Also

रायपुर@ छत्तीसगढ़ में लिफ्ट और एस्केलेटर की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला

Share अब 30 दिन में मिलेगी जरूरी सेवाएंरायपुर,29 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य …

Leave a Reply