Breaking News

पटना@बिहार का माहौल खराब करना चाहते हैं बीजेपी के लोग

Share


हिंसा पर डिप्टी
सीएम तेजस्वी यादव
पटना ,10 अप्रैल 2023 (ए)।
बिहार में 30 मार्च को रामनवमी के दिन नालंदा और सासाराम में हिंसा भड़क गईथी। हिंसा के बाद अब तक 140 लोगों की गिरफ्तार किया जा चुका है। दूसरी तरफ हिंसा के बाद गिरफ्तारी पर सियासत गरमाई हुई है। बीजेपी और एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी सरकार पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं।
अब बिहार हिंसा पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का बयान आया है। तेजस्वी ने कहा कि जब से हिंसा हुई है तब से सभी चीजों पर लगातार नजर बनी हुई है। जांच की जा रही है। इसमें शामिल सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और किसी को भी बख्शा नहीं जा रहा।
तेजस्वी ने कहा कि हमने माहौल को काबू में किया है, क्योंकि योजना तो बहुत बड़ी थी। इससे पहले भी तमिलनाडु वाला प्लान क्या था? वहां पर किस हिसाब से माहौल बन गया था, ये तो बीजेपी बिहार में जानबूझकर माहौल खराब करना चाहती है
पहले तमिलनाडु से लड़ाने का प्रयास और अब दंगे’
तेजस्वी यादव ने इससे पहले कहा कि था कि हिंसा के आरोपियों को चिह्नित कर कार्रवाई करने का काम किया जा रहा है। डिप्टी सीएम तेजस्वी ने अंदेशा जताते हुए कहा कि बिहार को टारगेट किया जा रहा है, पहले बिहार को तमिलनाडु से लड़ाने का प्रयास किया गया, उसमें असफल होने पर अब दंगे कराए गए।


Share

Check Also

विशाखापत्तनम@ नरसिम्हा स्वामी मंदिर के चंदनोत्सव में दीवार गिरी; 8 लोगों की मौत-4 घायल

Share विशाखापत्तनम,30 अप्रैल 2025 (ए)। श्री वरहलक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर में बुधवार तड़के चंदनोत्सवम उत्सव …

Leave a Reply