बीजापुर@ट्रैक्टरों को नक्सलियों ने फूंका

Share


फिर मचाया आतंक
बीजापुर,09 अप्रैल 2023 (ए)।
छत्तीसगढ़ में मओवादियों का आतंक काफी सालों से चल रहा है। इस बार मओवादियों ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले को निशाना बनाते हुए रेत परिवहन के दौरान दो ट्रैक्टरों को आग के हवाले कर दिया है।
हालांकि किसी के हताहत या घायल होने की जानकारी सामने नहीं आई है, यानी सभी लोग सुरक्षित है। यह पूरा मामला भैरमगढ़ थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। बता दें, नक्सली इंद्रावती नदी को पार करके आए हुए थे। नक्सçंलयों ने इसी नदी में के पास आगजनी की घटना को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार, यह घटना दोपहर करीब 1 बजे की है।


Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply