डोंगरगढ़ में अब 8 एक्सप्रेस ट्रेनों का होगा ठहराव
रायपुर,18 मार्च 2023 (ए)।प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी माँ बम्लेश्वरी मंदिर, डोंगरगढ में चैत्र नवरात्रि पर्व (दिनांक 22 मार्च से 30 मार्च, 2023 तक) मेला में जाने वाले दर्शनार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये रेलवे प्रशासन द्वारा गाडियों का अस्थायी ठहराव एवं कुछ गाडç¸यो का विस्तार की सुविधा प्रदान की जा रही है।जानकारी के मुताबिक हर साल चैत्र नवरात्रि के मौके पर बड़ी संख्या में भक्त डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने जाते हैं। इस मौके पर यहां बड़ा मेला भी लगता है। हर साल की तरह इस बार भी मां बम्लेश्वरी मंदिर, डोंगरगढ में चैत्र नवरात्रि पर्व 22 मार्च से 30 मार्च 2023 तक मनाया जा रहा है। यहां इस मौके पर मेले का आयोजन भी किया जा राह है। मेला में जाने वाले दर्शनार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनों का अस्थायी ठहराव और कुछ गाçड़यों के विस्तार की सुविधा देने का निर्णय लिया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur