वाड्रफनगर,@प्रतापपुर विधानसभा में होली मिलन कार्यक्रम संपन्न

Share


महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ने कराई होली मिलन समारोह

वाड्रफनगर,11 मार्च 2023 (घटती-घटना)।बलरामपुर जिला के महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला सिंह पोर्ते के द्वारा ग्राम पंचायत डांड करवा (भुरानी डांड) में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया जिसमें प्रतापपुर विधानसभा के कोने-कोने के कार्यकर्ता ग्रामीण जन हजारों की संख्या में उपस्थित होकर होली मिलन का कार्यक्रम में रंगों से सराबोर होकर भोजपुरी कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिए । शकुंतला सिंह पोर्ते ने सभी लोगों को रंग लगाकर दिल की गहराइयों से स्वागत अभिनंदन की तथा वरिष्ठ सभी कार्यकर्ताओं का माल्यार्पण व पुष्प वर्षा करके स्वागत की ।लोगों का बहुत सारा स्नेह प्यार दुलार मिला होली मिलन समारोह में आए सभी लोग में एक अलग अंदाज का उत्साह और खुशी झलक रहा था तथा शकुंतला सिंह के द्वारा भाव पूर्वक सभी लोगों को भोजन कराई । भोजपुरी जगत के मशहूर कलाकार राकेश राजा और रानी पांडे के द्वारा अपने काला प्रस्तुति कर लोगों को भरपूर आनंद रंगों से सराबोर कर दिया यह कार्यक्रम ऐतिहासिक कार्यक्रम बताया जा रहा है, इससे पूर्व इस तरह का कभी होली मिलन समारोह नहीं हुआ था ऐसा क्षेत्र के समस्त लोगों का कहना है शकुंतला सिंह पोर्ते के द्वारा क्षेत्र से आए सभी कार्यकर्ताओं जनताओ का मंच पर से नाम लेकर सभी का अभिवादन स्वागत वंदन की ।यह कार्यक्रम दिल को छू लेने वाला कार्यक्रम हुआ । इस कार्यक्रम से लोगों को उसने प्यार प्रेम बहुत मिला और शकुंतला सिंह पोर्ते के प्रती एक आत्मीयता लगाओ बढ़ । इनकी कुशल नेतृत्व सरल सहज व्यवहार मिलनसार की क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।


Share

Check Also

रायपुर@ छत्तीसगढ़ में लिफ्ट और एस्केलेटर की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला

Share अब 30 दिन में मिलेगी जरूरी सेवाएंरायपुर,29 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य …

Leave a Reply