अम्बिकापुर ,05 मार्च 2023 (घटती-घटना)। लुण्ड्रा में सप्ताह में एक दिन सोमवार को एसडीएम लिंक कोर्ट शुरू लगेगा। इससे लुण्ड्रा क्षेत्र के लोगों को एसडीएम कोर्ट धौरपुर नही जाना पड़ेगा। लुण्ड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम ने लोगो की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए लुण्ड्रा में एसडीएम लिंक कोर्ट की अनुमति प्रदान करने जिला प्रशासन के पास प्रस्ताव रखा था। कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने भौगोलिक स्थिति व दूरी को ध्यान में रखते हुए धौरपुर में लिंक कोर्ट लगाने के प्रस्ताव पर सहमति प्रदान किया है।
