अंबिकापुर@होली क्रॉस वीमेंस कॉलेज में हर्ष की लहर,राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद ने चतुर्थ चक्र मे नवाजा “ए” ग्रेड से

Share



अंबिकापुर,21 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। 20 फरवरी को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नाक) द्वारा प्राप्त सर्टिफिकेट में ए प्राप्त करते ही पूरे होली क्रॉस महाविद्यालय परिवार में हर्ष की लहर दौड़ गयी । ज्ञात हो कि,महाविद्यालय नेअपने पहले चक्र के मूल्यांकन में फाइव स्टार प्राप्त किया था। वर्ष 1971 में जनजाति बाहुल्य जिले में महिला शिक्षा को प्रोत्साहित करने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से इस महाविद्यालय की स्थापना की गई थी,तब से लेकर आज तक अपने उद्देश्यों को पूर्ण करते हुए महाविद्यालय ने कई बाधाओं व उतार-चढ़ाव की सीढि़यां पार करता हुआ,अपने उद्देश्यों से विचलित हुए बिना अपनी गुणवाा से समझौता किये बगैर लगातार मलिटी एजुकेशन पर ध्यान केंद्रित रखते हुए कदम दर कदम आगे बढ़ता रहा,औऱ वर्ष 2023 में “ए” ग्रेड प्राप्त किया। प्राचार्य डॉ सिस्टर शांता जोसेफ के कुशल नेतृत्व व निर्देशन और नाक कोऑर्डिनेटर डॉ सिस्टर मंजू टोप्पो की दक्षता एवम शैक्षणिक व अशैक्षणिक स्टाफ विद्यार्थियों के अथक परिश्रम पूर्वछात्राओं , अभिभावकगण के अतुलनीय सहयोग की वजह से परिणाम के रूप में प्राप्त ए ग्रेड ने इस परिसर में एक सकारात्मक माहौल उत्पन्न कर दिया है,इस महायज्ञ में हमे इस सम्मान का अधिकारी बनाने हेतु जिनका भी सहयोग हमे प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से प्राप्त हुआ है,समस्त होली क्रॉस महाविद्यालय परिवार हृदय से उन सबके प्रति आभार ज्ञापित करता है,और अपेक्षा करता है कि,आगे भी आपका सहयोग हमे प्राप्त होता रहेगा और हम सिर्फ प्रदेश में नही बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी अपने जिले व प्रदेश का नाम मलिटी एजुकेशन के क्षेत्र में रोशन करने हेतु प्रयासरत रहेंगे।


Share

Check Also

रायपुर@ छत्तीसगढ़ में लिफ्ट और एस्केलेटर की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला

Share अब 30 दिन में मिलेगी जरूरी सेवाएंरायपुर,29 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य …

Leave a Reply