अंबिकापुर, 05 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एमसीएच भवन में स्थित गायनिक वार्ड के अंदर मधुमक्खियों का दहशत बना हुआ है। मधुमक्खियों का खतरा देखते हुए बुधवार की रात यह वार्ड खाली कराया गया और उसके दरवाजे को फिलहाल बंद कर दिया गया है ताकि उस रास्ते से मधुमक्खी दूसरे वार्ड में ना जा सके।
जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एमसीएच भवन में स्थित गायनिक वार्ड से लगकर है मधुमक्खियों ने दो बड़ा छाा बना लिया था। मधुमक्खियां अक्सर वार्ड के अंदर भी प्रवेश कर जाती थी जिससे मरीज दहशत में थे। कुछ दिन पहले ही अस्पताल प्रबंधन ने मधुमक्खियों के 1 छो को वहां से हटाने की कार्रवाई की थी। फिलहाल मधुमक्खियों का एक और छाा वहां होने की वजह से कभी भी मरीजों के साथ बड़ी घटना हो सकती थी। थोड़ी भी हवा चलने से मधुमक्खियां वार्ड के अंदर आ जा रही थी। जिसे देखते हुए बुधवार की रात गायनिक वार्ड को एहतियात के तौर पर खाली करवा दिया गया। वहां दाखिल मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया है। एमएस डॉ. रमेश आर्या ने इस संबंध में बताया की उक्त गायनिक वार्ड 30 बिस्तरों का है। वार्ड से मधुमक्खियों का छाा लगे रहने के कारण स्थिति ना बिगड़े इस कारण से एहतियात के तौर पर फिलहाल उक्त वार्ड खाली करवाया गया है। मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया है। फिलहाल मधुमक्खियों का छाा हटाने वालों को हम ढूंढ रहे हैं। जल्दी ही वहां से मधुमक्खियों का छाा हटा लिया जाएगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur