Breaking News

बलरामपुर@गुरू घासीदास जयंती के अवसर पर मनाया गया,मद्य निषेध दिवस,निकाली गयी जागरूकता रैली

Share


बलरामपुर , 19 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। गुरू घासीदास जयंती के अवसर पर समाज कल्याण विभाग एवं ग्राम विकास समिति स्वैच्छिक संस्था द्वारा संयुक्त रूप से ग्राम पंचायत ओबरी में मद्य निषेध दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत ओबरी के सचिव, सरपंच, भारत माता वाहिनी स्व-सहायता समूह की महिलाएं, शिक्षक गण सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे। इस दौरान समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक श्री चन्द्रमा यादव ने नशा से होने वाले नुकसान के संबंध में जानकारी देते हुए नशा छोड़ने की शपथ दिलायी, तथा नशा छोड़ने हेतु अपील की। इसके पश्चात् बलरामपुर में बालगृह के बच्चों को भी नशा के दुष्परिणाम के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी, तथा नशा मुक्ति नारे के साथ जागरूकता रैली निकालकर “नशा-नाश का जड़ है” का संदेश दिया गया।


Share

Check Also

कोरिया@जिले में 5 वीं एवं 8 वीं की केन्द्रीकृत परीक्षा के परिणाम घोषित

Share 97 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण कोरिया,30 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिले में …

Leave a Reply